Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के करधनी इलाके में फायरिंग का मामला, घटना में घायल प्रोपर्टी डीलर की हुई इलाज के दौरान मौत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के करधनी इलाके में फायरिंग का मामला, घटना में घायल प्रोपर्टी डीलर की हुई इलाज के दौरान मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कल करधनी इलाके में एक प्रोपर्टी डीलर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि करधनी इलाके में बुधवार शाम युवक पर 2 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और बदमाशों ने फायरिंग कर लाठी-डंडों से इतना मारा कि वह अधमरा हो गया। देर रात विजेंद्र सिंह को निजी अस्पताल से एसएमएस लाया गया। एसएमएस पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

इंडिया स्टोन मार्ट - 2022 का जयपुर में आगाज, सीएम गहलोत ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

01

फायरिंग और मारपीट की यह पूरी घटना करधनी इलाके में निर्मल विहार कॉलोनी की है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई।  शाम को करधनी इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह अपनी स्कॉर्पियो से घर की तरफ जा रहे थे। तभी गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ हथियारबंद बदमाशों ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए एक मकान की सीढ़ियों पर चढ़ा दी। उसके बाद कांच तोड़कर कर विजेंद्र पर हमला बोल दिया। 

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बढ़ा बयान, कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के लिए पायलट को बनाए सीएम

01

मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र सिंह का प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। इसी के चलते यह हमला होना बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलाके में कई जगहों पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी है। एसीपी प्रमोद स्वामी के अनुसार, विजेंद्र पर नागौर के परबतसर निवासी जितेन्द्र सिंह, झोटवाड़ा निवासी सागर सिंह, भगवान सिंह और अजय सिंगोद सहित आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।