Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के बगरू क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 से 20 करोड़ का सामान जलकर हुआ खाक

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के बगरू क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 से 20 करोड़ का सामान जलकर हुआ खाक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि जयपुर के बगरू क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में कल देर रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और इस आग पर आज करीब 10 घंटे में दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने 100 से अधिक चक्कर काट कर आग पर बुझाने का प्रयास करते हुए काबू पाया है। बगरू के न्यू रीको स्थित पोद्दार एसोसिएट्स हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में यह आग लगी थी। इस आग में करीब 18 से 20 करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है।

भरतपुर में धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेड़ों को काटने के बदले रिश्वत लेते 2 वनकर्मी गिरफ्तार

01

आग की सूचना पर आसपास की फैक्ट्रियों में हडकम्प मच गया। सभी कार्मिकों ने फैक्ट्री की लाइट बंद कर फैक्ट्री को खाली कर दिया। आग की सूचना पर एसीपी बगरु और सीआई बगरू जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को आग से दूर किया। आग की सूचना मिलते ही 20 मिनट में दमकलों का आना शुरू हो गया जो की आज सुबह तक यह सिलसिला चलता रहा। आग इतनी भीषण थी की आग की लपटे 200 मीटर ऊंचाई तक जा रही है। आग से 18 से 20 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक दमकल की गाडियों ने कई चक्कर लगा कर करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

जयपुर के हसनपुरा में भाई बहिन की हत्या, थाने पहुंच कर खुद हत्यारे ने किया जुर्म कबूल

02

बताया जा रहा है कि हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के पीछे कैमिकल फैक्ट्री थी जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा था। इस खतरे को देखते हुए दमकल के अधिकारी भी कुछ समय के लिए पीछे हट गये लेकिन बाद में उन्होने भी हिम्मत दिखाते हुए आग को फैक्ट्री की ओर से कंट्रोल करते हुए आगे बढे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।