Rajasthan Breaking News: जयपुर के हसनपुरा में भाई बहिन की हत्या, थाने पहुंच कर खुद हत्यारे ने किया जुर्म कबूल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज हसनपुरा स्थित मेहरों का मोहल्ले में एक सगे भाई-बहन की गला रेत कर निर्मम हत्या करने की खबर सामने है। हैराने करने वाली बात यह भी भी है कि हत्या करने के बाद हत्यारा खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी है। हत्यारे की बात सुनकर एक बार तो पुलिसकर्मी भी चकित रह गए और उसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद लोगों को इस घटना के बारें में जानकारी लगी।
अलवर में बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनिया, सांसद बालकनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद

हसनपुरा थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों मृतकों के शव फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतकों के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
भरतपुर में धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेड़ों को काटने के बदले रिश्वत लेते 2 वनकर्मी गिरफ्तार

मृतकों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि 16 वर्षीय पूनम और 19 वर्षीय तरुण दोनों विद्यार्थी थे। जो पिछले चार साल से मेहरों के मोहल्ले में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में निवास कर रहे थे। आज सुबह जब पूनम और तरुण के माता-पिता काम पर चले गए उसके बाद पड़ोस के कमरे में किराए से रहने वाला गुलशन उनके कमरे में घुस आया। जिसने धारदार चाकू से दोनों भाई-बहनों का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गुलशन खुद सदर थाने पहुंचा और वहां पुलिस के सामने अपना जूर्म कबूल किया।

जब आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मृतकों के परिजनों को वारदात की सूचना दी तो वो तुरंत अपने घर पहुंचे। अपने दोनों बच्चों के लहूलुहान शव देखकर दोनों बेसुध हो गए। बड़ी मुश्किल से परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें संभाला। अपने बच्चों के शव को देखकर दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है और दोनों पुलिस को बयान देने तक की स्थिति में नहीं है। मृतकों और हत्यारे के बीच में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं बताया जा रहा है। हत्या किन कारणों से की गई पुलिस इसकी जांच कर रही है।
