Rajasthan Breaking News: भरतपुर में धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेड़ों को काटने के बदले रिश्वत लेते 2 वनकर्मी गिरफ्तार
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर में धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। धौलपुर एसीबी की टीम ने हलैना वनपाल नाका के वनपाल व वृक्ष पालक को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एसीबी के सत्यापन में 4 हजार रुपए लिए थे, जिसके बाद कल ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ के बाद आज एसीबी कोर्ट में पेश करेंगी।
जोधपुर की सड़कों पर पसरा सन्नटा, 6 मई तक बढ़ाया कर्फ्यू और इंटरनेट सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद

एसीबी के उपाधीक्षक सुरेंद्रसिंह ने परिवादी का नाम पता गोपनीय रखते हुए बताया कि 2 मई को परिवादी ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि उसके गांव में खेत पर बबूल के पेड़ खड़े हुए हैं, जिनसे उसकी फसल को नुकसान होता है। वह इन पेड़ों की कटाई करना चाहता है लेकिन पेड़ों को काटने के बदले हलैना के वनपाल अजयसिंह पुत्र भरतसिंह निवासी सेढ का गढ़ चौराहा के पास गोपालगढ़ मोहल्ला भरतपुर व वृक्ष पालक महेंद्रसिंह पुत्र किशन सिंह निवासी नसवारा थाना हलैना रिश्वत में 15 हजार रुपए मांग रहे हैं। एसीबी ने शिकायत के आधार पर जांच कर सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दोनों आरोपियों को ट्रैप कर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
अलवर में बीजेपी की हुंकार रैली में पहुंचे सतीश पूनिया, सांसद बालकनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद

एसीबी ने मामले की जांच के लिए 2 मई को गोपनीय सत्यापन किया गया, जिसमें दोनों आरोपी कर्मचारियों ने पेड़ों को कटवाने में मदद की एवज में उसी समय 4 हजार रुपए ले लिए, जो वनपाल अजयसिंह ने गिनकर वृक्ष पालक महेंद्रसिंह को दे दिए। साथ ही 11 हजार रुपए बाद में लेने पर सहमत हुए।

सत्यापन की कार्रवाई पूरी होने के बाद एसीबी टीम ने भरतपुर के हलैना बस स्टैंड पर परिवादी से 11 हजार रुपए लेते हुए वनपाल अजयसिंह को पकड़ लिया। वहीं दूसरे आरोपी वृक्ष पालक महेंद्र को वनपाल नाका से गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने बाद में दोनों को थाना पर लाकर अन्य कार्रवाई की करते हुए पूछताछ की है। जल्द ही दोनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेंगा।
