Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर की मुहाना फल सब्जी मंड़ी के टर्मिनल में भीषण आग, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर की मुहाना फल सब्जी मंड़ी के टर्मिनल में भीषण आग, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आग लगने के घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में कल देर रात जयपुर के मुहाना फल सब्जी मंड़ी टर्मिनल में भीषण आग लग गई है। मुहाना मंडी में देर रात शॉट सर्किट के वजह से प्लास्टिक के कैरेट के गोदाम में आग लग गई। एकाएक लगी आग ने कुछ समय में ही भीषण रूप ले लिया। मंडी में सो रहे लोगों ने पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी। जिस पर 12 से अधिक दमकलें आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिजली समस्या को लेकर बीजेपी का आज हल्ला बोल, पैदल मार्च निकाल कर किया जायेंगा प्रदर्शन


घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मुहाना थाना पुलिस की पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने आसपास सो रहे लोगों को मौके से दूर किया। इस दौरान गोदाम की छत पर सो रहे एक व्यक्ति फंस गया। लेकिन पुलिस की सूझबुझ के चलते उस व्यक्ति को बचा लिया गया है। पीसीआर के चालक ने बड़ी हिम्मत कर के नीचे उतारा। जिसे बाद में 108 की सहायता से अस्पताल भेजा गया। वहीं, इस आग के चलते मंडी के टर्मिनल में रखें लाखों रूपए का सामान जल गए है। अभी प्रशासन इस आग में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।

दौसा अपहरण और हत्याकांड मामले महिला आयोग का बड़ा बयान, पुलिस मामले को कमजोर करने में जुटी


सूत्रों ने बताया है कि आग प्लास्टिक के कैरिट के गोदाम में लगने से कंट्रोल होने में समय लग गया। प्लास्टिक पिघल कर वहीं गिर रहा था। जिसे पानी से बुझाने में सफलता नहीं मिल रही थी। बाद में फॉम की मदद से आग पर काबू पाया गया है। सुबह तक भी मंडी में प्लास्टिक की दुर्गंध आ रही है। इस आग से दुकान को भारी नुकसान हुआ।