Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में ट्रोले और स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में ट्रोले और स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जयपुर के विराटनगर के भावरू थाना इलाके में एक ट्रेलर और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

कश्मीर के कुपवाड़ा में लैंड स्लाइड की घटना में नागौर का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेंगी पार्थिव देह

01

 हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर ट्रेलर को मनोहरपुर के पास से जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हादसा विराटनगर के भावरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार सवार चार जने होटल में खाना खाकर अपने घर जा रहे थे। नींझर मोड़ के पास पहुंचने पर ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार लोग फंस गए। इस दौरान ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर ट्रेलर को मनोहरपुर के पास से पकड़ लिया।

कोटा में तीन दिनों से पैंथर का रेस्क्यू जारी, इलाके के लोगों में पैंथर के मूवमेंट से फैली दहशत

01

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान एक जने की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को शाहपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से गंभीर हालत में दो जनों को रेफर कर दिया। देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतकों की कुल संख्या तीन हो गई। जबकि चौथे युवक का उपचार जारी है।