Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में पाॅम ऑयल से नकली सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री सीज, मौके से तेल से भरे हुए 23 पीपे और 6 ड्रम जब्त

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में पाॅम ऑयल से नकली सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री सीज, मौके से तेल से भरे हुए 23 पीपे और 6 ड्रम जब्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर के चाकसू थाना इलाके में पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मिलावटी तेल बनाने की फैक्ट्री को सीज़ किया है।  टीम को यहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की कम्पनियों के स्टिकर, खाली और भरे पीपे, ड्रम मिले है। साथ ही पैकिंग करने की मशीन भी मिली है। पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सेंपल लिए है। 

राजस्थान पटवार संघ का धरना जारी, मांगे नहीं माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

01

जानकारी के मुताबिक डीएसटी टीम को क्षेत्र में मिलावटी तेल बनाने और सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी और चाकसू पुलिस की संयुक्त रूप से चाकसू कस्बे में टिगरिया रोड़ स्थित एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा है। टीम ने मौके से तेल से भरे हुए 23 पीपे, 6 ड्रम भरे हुए, 3 बड़े टैंक, 500 खाली पीपे समेत विभिन्न ब्रांड के स्टिकर और पैकिंग करने की मशीन मिली है। 

राजस्थान में इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा तापमान

01

पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को सूचना दी, इस पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर मिले तेल के सैंपल लिए है। बताया जा रहा है कि पाम ऑयल मिलाकर सरसों का तेल बना कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था।पुलिस ने मौके पर मिले सामान को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।