Rajasthan Breaking News: मलिंगा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिजली कर्मचारी संघ का फैसला, 12 अप्रैल से प्रदेशभर में होंगी हड़ताल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाड़ी में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता से मारपीट मामले में जयपुर डिस्कॉम विद्युत निगम के सभी कर्मचारी अब गिर्राज मलिंगा पर कार्रवाई को लेकर हड़ताल करने की घोषणा की है। राजस्थान विद्युत कर्मचारी अधिकारी अभियंता संघ ने 12 अप्रैल से प्रदेशभर में पेन डाउन और टूल डाउन का फैसला करते हुए हड़ताल करने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी ओर मारपीट में घायल हुए हर्सधिपती सहायक अभियंता का उपचार एसएमएस अस्पताल जयपुर में चल रहा है एवं हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले पर सीएम गहलोत ने भी दुख जताया और इसे गलत माना है।

आपको बता दें कि बाड़ी में डिस्कॉम के एईएन के साथ कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथियों की और से मारपीट के मामले में सीआईड़ी और सीबी जांच कर रही है। मलिंगा के खिलाफ इस केस में आईपीसी की धारा 307 भी जोड़ दी गई है। वहीं हमले में घायल जेईएन का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल एईएन के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 22 फ्रैक्चर आए हैं और अभी वे आईसीयू में भर्ती है, जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रहीं है। इस मामले में मलिंगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अब बिजली कर्मचारी संगठन आक्रोशित दिखाई दिया है। बिजली कर्मचारी संघ ने 12 अप्रैल से पेन डाउन कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है।

एईएन के मारपीट मामले में बांड़ी विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनकी रिमांड अवधि पूरी होने पर फिर से कोर्ट में पेश किया गया और सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया कि टीम मामले की पड़ताल में लगी हुई है। अभी तक 5 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें पार्षद प्रतिनिधि समीर खान भी शामिल है। लेकिन एमएल मलिंगा के खिलाफ ठोस सबूत अभी हाथ नहीं लगे है।
