Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के बाद अब सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर, नींबू ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के बाद अब सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर, नींबू ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आसमान छूती महंगाई ने घर का बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ने के साथ अब महंगाई की मार फल और सब्जियों पर दिखाई दी है। कई सब्जियों की कीमत 100 रुपए को पार कर गई है और नींबू तो जैसे आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। इस बार डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ने से सब्जियों की ट्रांसपोर्टेशन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है और इससे उनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहीं है। जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से इस बार नींबू की आवक काफी कम है। वहीं, महंगे पेट्रोल-डीजल ने भी कीमतों में इजाफा किया है।

जयपुर हेरिटेज में वेतन नहीं मिलने से निगम कर्मचारियों ने की हड़ताल, निगम का कामकाज हुआ बंद

01

नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। गर्मी के मौसम नींबू पानी पीना बड़ा मुश्किल हो रहा है। एक महीने पहले तक 70 रुपए किलो बिकने वाला नींबू 400 रुपए तक पहुंच गया है। यानी पेट्रोल-डीजल से भी 3 गुना महंगा। हाल ये है कि लोग किलो के हिसाब से खरीदने के बजाय पीस के हिसाब से नींबू खरीद रहे हैं। मंडी में सब्जियों के होलसेल व्यापारी व रिटेल की दुकान वालों का कहना है कि सब्जियों की आवक कम होने काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों के मौसम में सब्जियां बहुत जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में हमें अपना मार्जिन उसके अनुसार तय करना पड़ता है। इस कारण मंडी व खुदरा दाम में अंतर अधिक रखना पड़ रहा है।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, कई जिलों में लू चलने के कारण जनजीवन होने लगा प्रभावित

02

राजस्थान में नींबू के खुदरा ही नहीं, थोक भावों में भी जबरदस्त उछाल आया है। जयपुर में मार्च में थोक भाव 60 रुपए किलो थे, जो अप्रैल में 250 से 300 रुपए किलो पहुंच गए। इसी तरह जोधपुर में थोक भाव 60 से 320 रुपए पहुंच गए। जयपुर इस वक्त एक किलो नींबू की कीमत 330 रुपए तक बढ़ गई। नींबू की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। दूसरी ओर महंगी सब्जी खाने के बजाय लोग घरेलू सूखी सब्जियों को आजमा रहे हैं। सब्जी नहीं बिकने के कारण गर्मी में खराब होने के कारण भी दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।