Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीजेपी करौली जांच समिति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौपी रिपोर्ट, जांच में घटना को माना सुनियोजित साजिश

 
Rajasthan Breaking News: बीजेपी करौली जांच समिति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौपी रिपोर्ट, जांच में घटना को माना सुनियोजित साजिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज बीजेपी करौली जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौप दी है। इस जांच दल में शामिल प्रवक्ता रामलाल शर्मा और राजेंद्र राठौड ने इसे एक सुनियोजित साजिश माना है। बीजेपी के जांच समिति ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर मीडिया को बताया है कि करौली में दंगा करवाना कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश बताया है।

प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के बाद अब सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर, नींबू ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

01

बीजेपी की जांच समिति में शामिल प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने बताया है कि कांग्रेस की गहलोत सरकार अपने वोटबैंक का बचाने के लिए दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहीं है। करौली में पीपीएफ जैसे संगठन के सक्रिय होने पर भी सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहें है। जबकि यह संगठन एक प्रतिबधित संगठन है। उन्होने बताया है कि इस घटना केवल निर्दोष लोग ही घायल हुए है और उपद्रवियों को कुछ नहीं हुआ है। वहीं जांच दल में शामिल बीजेपी के प्रवक्त रामलाल शर्मा ने बताया है कि करौली की यह घटना सुनियोजित तरीके से की गई घटन है। जिस प्रकार से समूह विशेष के घरों पर इस घटनो से दो चार दिन पहले ही पत्थर रखना और सैकड़ों की सख्या में छतों पर लोगों का मौजूद रहना इस बात की ओर इसरा करता है कि वे हमले के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, कई जिलों में लू चलने के कारण जनजीवन होने लगा प्रभावित

02

रामलाल शर्मा ने बताया है कि जब वे करौली में घायल हुए लोगों से मिले तो उनका कहना है कि दंगाईयों डेढ़ किमी पीछा कर उनको पीटा है और अभी भी पुलिस केस करने पर जान से मारने और करौली में ना रहने की धमकी दी जा रहीं है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की जांच समिति ने इस घटना में दोनों पक्ष के लोगों को ​इसके लिए जिम्मेदार माना है और इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाहीं सामने आई है।