Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के डिस्कॉम फीडर इंचार्ज को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के डिस्कॉम फीडर इंचार्ज को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अजमेर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने डिस्कॉम के फीडर इंचार्ज को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिजली कनेक्शन में बिल राशि को कम करने की एवज में परिवादी से रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। एसीबी की टीम आरोपी फीडर इंचार्ज से पूछताछ में जुटी है।

प्रदेश में नकल करने वालों की अब खैर नही, विधानसभा में पास हुआ नकल रोधी प्रस्ताव

01

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने इस कार्रवाई के बारें में जानकारी देते हुए बताया है कि अजमेर एसीबी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई। परिवादी ने शिकायत में बताया कि बिजली कनेक्शन की बिल राशि को कम करने की एवज में एवीवीएनएल मदार अभियंता कनिष्ठ कार्यालय सेदरिया के हैल्पर प्रथम फीडर इंचार्ज अमर सिंह द्वारा 3 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत पर अजमेर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और कार्रवाई करते हुए आरोपी अमर सिंह हैल्पर प्रथम सेदरिया फीडर इंचार्ज कार्यालय कनिष्ठ अभियंता मदार एवीवीएनएल को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रहीं है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची संसद भवन, पीएम मोदी से मुलाकात कर की मंत्रणा

02

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपी फीडर इंचार्ज से मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। अजमेर में एसीबी की यह बड़ी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसने आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।