Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: केंद्र सरकार पर जमकर बरसे पूर्वी डिप्टी सीएम सचिन पायलट, बीजेपी सरकार पर लगाए कई आरोप

 
Rajasthan Breaking News: केंद्र सरकार पर जमकर बरसे पूर्वी डिप्टी सीएम सचिन पायलट, बीजेपी सरकार पर लगाए कई आरोप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश को खोखला कर रही है और महंगाई ने आम आदमी को त्रस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढे़ हुए दामों से जो आय हो रही है वो राज्य सरकारों को नहीं जा रही है। राज्य सरकारों का जो हिस्सा बनता है, वो केन्द्र सरकार दे नहीं रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले सात सालों में हम जो पेट्रोल-डीजल के बढे़ हुए दाम देख रहे हैं, उनमें से अधिकांश सेस के रूप में वसूली की गई है और उस सेस का पूरा पैसा केन्द्र सरकार की जेब में जा रहा है।

राजसमंद में 50 हजार की रिश्वत लेते डीटीओ ट्रैप, लाइसेंस बनाने की एवज में की गई रिश्वत की मांग

01

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बताया है कि केन्द्र सरकार ने केवल पेट्रोल-डीजल पर लगाये गये सेस के माध्यम से 1 लाख 28 हजार करोड़ रूपये कमाये हैं। उन्होंने कहा कि संघीय प्रणाली के अंदर देश की आय जो होती है उसका विभाजन होता है, केन्द्र के पास कुछ हिस्सा जाता है और राज्य के पास कुछ हिस्सा जाता है। पायलट ने केन्द्र की ओर राज्यों को मिलने वाली हिस्सेदारी की कटौती पर कहा कि पिछले 70 वर्षों में जब जब कर या उत्पादन शुल्क लगता था, तो उसका विभाजन होता था, केन्द्र सरकार के पास एक अंश जाता था और बाकी राज्य सरकारों में बंटता था। लेकिन केंद्र सरकार राज्य के हिस्से को ​हड़प रहीं है।

करौली में 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई कर्फ्यू की सीमा, कर्फ्यू में रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की ढील

02

राजधानी जयपुर महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरूआत आज की गई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोंधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियां देश को खोखला कर रही है। महंगाई आसमान छू रही है और केन्द्र सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को अगर छोड़ भी दें तो खाद्य तेल हो, खाद्य सामग्री हो, फल, सब्जी, दाल चीनी, तेल सभी के दाम आसमान छू रहे हैं।