Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजसमंद में 50 हजार की रिश्वत लेते डीटीओ ट्रैप, लाइसेंस बनाने की एवज में की गई रिश्वत की मांग

 
Rajasthan Breaking News: राजसमंद में 50 हजार की रिश्वत लेते डीटीओ ट्रैप, लाइसेंस बनाने की एवज में की गई रिश्वत की मांग

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजसमंद के जिला परिवहन अधिकारी एवं उसके दो दलालों को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डीटीओ ने  तीन लाइसेंस बनाने की एवज में रिश्वत मांग की थी और परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी । जिस पर आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई कर डीटीओ का रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

बीजेपी करौली जांच समिति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौपी रिपोर्ट, जांच में घटना को माना सुनियोजित साजिश

01

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद एवं उदयपुर एसीबी की इकाई ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह व उसके दलाल वजहराम गुर्जर और तरुण कुमार को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि वह यातायात सलाहकार का कार्य करता है। परिवादी के प्रेषित किए हुए लाइसेंस बनाने की एवज में जिला परिवहन अधिकारी ने प्रति लाइसेंस 1150 रुपए मांगे है। 15 फरवरी के बाद से लाइसेंस पास नहीं किए जा रहे थे। 2 महीने के बकाया कमीशन के रूप में 2 लाख 61 हजार रुपए बकाया थे। इसकी वूसली के लिए उसे दलाल वजहराम गुर्जर और प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से परेशान किया जा रहा था। 

डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में NSUI का पूर्व प्रदेश सचिव हरकेश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

02

इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद की इकाई के उप अधीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी की टीम ने राजसमंद में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह, दलाल वजहराम गुर्जर और प्राइवेट व्यक्ति को परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।