Rajasthan Breaking News: भाजपा नेता के प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने का मामला, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया जवाब
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भाजपा के नेता की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने के मामले में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हस्तक्षेप किया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर अब इस मुद्दे पर जवाब दिया है कि भाजपा के नेता राजस्थान में अपराधों को लेकर बार-बार श्रीमती प्रियंका गांधी को आमंत्रित करते हैं। जबकि प्रियंका जी किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं हैं। हम गृहमंत्री अमित शाह के लिए चार्टर प्लेन भेजकर निवेदन करना चाहेंगे, वो राजस्थान आएं और यहां आकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए कार्यों का जायजा ले।
मादक पदार्थों के खिलाफ राजस्थान पुलिस के एक्शन से हड़कंप, अब तक 610 आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में लॉकडाउन होने के बावजूद जब पूरे देश में गत वर्ष की तुलना में अपराधों में 28.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई तब राजस्थान में 14.46 प्रतिशत की कमी हुई है। इस दौरान अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में तो अपराध में 62.29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2021 में भी राजस्थान में 2019 की तुलना में 4.77 प्रतिशत की कमी हुई है। सीएम गहलोत ने बताया है कि अनिवार्य एफआईआर पंजीकरण नीति लागू करते समय हमें पता था कि अपराध के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होगी एवं विपक्ष तथा मीडिया इस पर सवाल उठाएगा। परन्तु हर पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए हमने यह नीति लागू की पहले पॉक्सो एक्ट के पीड़ित कार्रवाई ना होने के डर से मन मसोस कर रह जाते थे। लेकिन अब राज्य में इस मामले पर गंभीरता से निर्णय लिए जा रहें है।
दौसा गैगरेप मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस पर तथ्य छुपाएं जाने का लगाया आरोप
सीएम गहलोत ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बताया है कि पुलिस हर एफआईआर को एक तार्किक अंत तक पहुंचा रही है और अपराधियों को सजा मिल रही है। अनिवार्य एफआईआर पंजीकरण नीति लागू होने से पूर्व महिला अपराधों की इस्तगासे के माध्यम से दर्ज होती थीं। परन्तु इस नीति के बाद यह संख्या सिर्फ 16 प्रतिशत रह गई है। महिला अत्याचारों का अनुसंधान समय भाजपा सरकार के दौरान 2017-18 में 274 दिन हुआ करता था। जो अब-अब 79 दिन रह गया है। महिला अपराधों के लिए हर जिले में एडिशनल एसपी की नियुक्ति की गई है।