Rajasthan Breaking News: विधानसभा में नकलरोधी बिल पर चर्चा, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने सत्ता पक्ष पर लगाए आरोप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में विधानसभा से सामने आ रहीं है। जहां पर आज नकल विरोधी बिल पर चर्चा की जा रहीं है। राजस्थान विधानसभा में रीट पेपर लीक के बाद हुए विवाद के बाद आज गहलोत सरकार नकल पर रोकने के लिए विधानसभा में दो अहम बिल बहस के बाद पारित करवाएगी। सदन में आज राजस्थान सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम का विधेयक 2022 और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा संशोधन विधेयक 2022 चर्चा के बाद पारित होगा। विधानसभा में फिलहाल इस बिल पर चर्चा जारी है।
विधानसभा में नकल विरोधी बिल पेश करने पर प्रतिपक्ष उपनेता राजेेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशान साधा है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि इस नकल प्रकारण में शामिल डीपी जारौली को बलि का बकरा बनाया गया है। जबकि राजीव गांधी सर्किल के कई अन्य अधिकारी इस मामले में शामिल है। जिनको सरकार पकड़ना नहीं चाहती है और इस मामले में अब गिरफ्तार 11 लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जानी आवश्यक है। वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा में नकली रोधी विधेयक पारित होने के बाद परीक्षा में नकल करवाने और पेपर लीक करने जैसे मामलों को गैर जमानती अपराध माना जाएगा। वहीं विधेयक में सरकार ने 5 से 10 साल की सजा और 10 लाख से 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान किया है। विधेयक पारित होने के बाद नकल पर सख्त तय हो जाएंगे।
जयपुर के चाकसू उपखंड में सरपंच को एसीबी ने किया ट्रेप, पट्टे की एवज में मांगी 15 हजार रुपए की रिश्वत
आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद सीएम गहलोत ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य की भर्तियों में पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार बजट सत्र में पेपर लीक,नकल एवं परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कठोर कानून वाला विधेयर लेकर आएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आज विधानसभा में नकल रोधी विधेयक पेश किया है और अभी अभी इस पर चर्चा की जा रहीं है।