Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड सहायकों का प्रदर्शन, बीते 20 दिनों से धरना जारी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड सहायकों का प्रदर्शन, बीते 20 दिनों से धरना जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के के 28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज भी जारी है। जयपुर के शहीद स्मारक पार्क दिए जा रहे धरना स्थल पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल सहित कई नेता कोविड सहायकों की मांगों का समर्थन कर चुके है। लेकिन प्रशासन ने अभी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। बेरोजगार हुए कोविड सहायक 1 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। कोवि़ड के समय काॅन्ट्रेक्ट पर भर्ती किए गए सीएचओ और सीएचए के सेवाएं 31 मार्च से खत्म करने के विरोध में धरने पर बैठे हैं। आज इस धरना प्रदर्शन् के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई है, जो गोद में अपना बच्चा लिए करीब 40 डिग्री तापमान में बैठी हुई है। आज 20 दिन से यह धरना जारी है।

चौथ माता के दर्शन कर गंगापुर सिटी लौट रहीं श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, 2 युवतियों की दर्दनाक मौत

01

सीएचए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें संविदाकर्मियों के रूप में शामिल किया जाए। वेतन में बढ़ोतरी करते हुए फिर से लगाया जाए। सीएचए के अभ्यर्थियों का कहना है कि 31 मार्च से हम सब की सेवाएं अचानक समाप्त कर दी गई। जबकि हम कोविड स्वास्थ्य सहायक पिछले सालों से लगातार कोरोना, मलेरिया, डेंगू व टीकाकरण में आमजन की सेवाएं करते आ रहे हैं। सीएचए अभ्यर्थी का कहना है कि कोविड के दौरान घर-घर सर्वे किया। कोविड सैंपलिंग में जुटे रहे। कोविड काल में अस्पतालों के दौरान भी ड्यूटी दी। कोविड टीकाकरण में बड़ा योगदान दिया। इसलिए सेवा निरस्तीकरण के आदेश रद्द कर सेवाओं को यथावत रखने की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। 

फ्लैगशिप योजनाओं में प्रदर्शन के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी, जनआधार योजना में जयपुर पिछड़ा

02

प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें सरकार से पिछले 5 महीने का वेतन भी नहीं मिला है। सरकार ने बिना पैसे दिए उन्हें एक तो हटा दिया दूसरी तरफ बकाया पैसे भी नहीं दिए। कार्मिकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें 7 हजार 900 रुपये के मासिक वेतन पर रखा था। जिसका भुगतान किया जाने की मांग भी कोविड सहायकों ने की है। कोविड सहायकों ने इस आंदोलन को दिल्ली तक ले जाने की चेतावनी दी है। फिलहाल उनकी मंशा सरकार से बात करने की है। इसलिए अभी दिल्ली नहीं जाने का फैसला किया गया है।