Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चौथ माता के दर्शन कर गंगापुर सिटी लौट रहीं श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, 2 युवतियों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: चौथ माता के दर्शन कर गंगापुर सिटी लौट रहीं श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, 2 युवतियों की दर्दनाक मौत

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बडी खबर में आपको बता दें कि बुधवार का दिन राजस्थान के लिए हादसों का दिन रहा। राज्य के अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल रेफर किया है, और हादसों के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। आज एक बड़ा हादसा गंगापुरसिटी में नादौती रोड पर रामसिंहपुरा के पास घटित हुआ। जहां चौथ का बरवाड़ा से चौथ माता के दर्शन कर लौट रही यात्रियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई। इस हादसे में दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर सहित 9 महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए है।

करौली में गृह विभाग की टीम का आज अंतिम दिन, 15 दिनों में सरकार को भेजेंगी अपनी जांच रिपोर्ट

01

गंगापुर सिटी में हुई इस दुर्घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है। यहां चिकित्सकों ने निधि मीणा उम्र 20 वर्ष पुत्री रामेश्वर मीणा एवं नीलम मीणा उम्र 18 वर्ष पुत्री रामकेश मीणा निवासी नंदपुरा मानौज थाना टोडाभीम को मृत घोषित कर दिया। साथ ही मीनाक्षी देवी, गुड्डी देवी व नितेश मीणा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया गया है। हादसे में घायल चालक मोहर सिंह मीणा, लक्ष्मी शर्मा, सीमा मीणा एवं बीणा मीणा का अभी उपचार चल रहा है। सभी घायल नंदपुरा मानौज थाना टोडाभीम निवासी है।

सीएम गहलोत ने सड़क हादसों पर जताई गहरी चिंता, सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के दिए आदेश

02

वहीं, आज पाली जिले में देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड़ पर अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई और बस चट्टान से टकरा कर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। बस में सवार लोगों में तीन सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां से गुजर रहे सभी वाहन रुक गए। बस में सवार एक बच्चा ड्राइवर की सीट के नीचे फंस गया। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। अंदर बैठे लोगों को बस के अंदर से खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भोज गया है। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज चल रहा है।