Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आज से शुरू होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन, कार्बिवैक्स का लगेंगा टीका

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आज से शुरू होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन, कार्बिवैक्स का लगेंगा टीका

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आज 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। लंबे समय की मांग के बाद किशोरों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। अभिभावक इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर स्थानीय टीका केन्द्र से टीका लगा सकते हैं। इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होंगा। क्योंकि चीन में एक बार फिर कोरोना का घातक संक्रमण दिखाई दिया है।

होली के पर्व पर आमेर महल में नहीं जा सकेंगे पर्यटक, 17 और 18 मार्च को बंद रहेंगा आमेर महल

01

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बयान में प्रदेश के 12 से 14 साल आयु वर्ग के किशोरों के अभिभावकों से टीका लगवाने की अपील की है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश को केन्द्र सरकार से कार्बिवैक्स टीके की में 30 लाख से ज्यादा खुराक मिल चुकी है और उन्हें सभी जिलों को उपलब्ध करवा दिया गया है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरों को टीके की वहली खुराक का इंजेक्शन लगने के 28 दिनों बाद टीके की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाएगा। आज कोविड़ सेंटर पर बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां की जा चुकी है।

राजस्थान में कोरोना महामारी के बाद इस साल होली बिना किसी प्रतिबंध के मनाई जाएगी, 2 साल बाद फिर बाजार सजकर हुए तैयार

02

भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 और 13 साल आयु के 15 लाख 91 हजार, 13 और 14 साल आयु के 14 लाख 96 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। प्रदेश में 12 से 14 साल आयु वर्ग के कुल 30 लाख 87 हजार लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को 16 मार्च कोविड रोधी टीके की ऐहतियाती खुराक का इंजेक्शन लगाया जाना है।