Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: होली के पर्व पर आमेर महल में नहीं जा सकेंगे पर्यटक, 17 और 18 मार्च को बंद रहेंगा आमेर महल

 
Rajasthan Breaking News: होली के पर्व पर आमेर महल में नहीं जा सकेंगे पर्यटक, 17 और 18 मार्च को बंद रहेंगा आमेर महल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि होली पर्व के चलते आमेर महल में पर्यटकों की आवाजाही पर 17 मार्च और 18 मार्च को रोक लगाई गई है। इस संदर्भ में आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने आदेश जारी किए हैं। 17 मार्च को होली पर्व के चलते रात्रिकालीन पर्यटन और 18 मार्च को धुलंडी के दिन राजकीय अवकाश रहेगा। विभागीय आदेश के चलते 17 मार्च को होली और 18 मार्च को धुलंडी के दिन जयपुर के आमेर महल में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

उदयपुर में आबकारी विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर टीम ने मारा छापा

01

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आने वाले पर्यटक आमेर किला सबसे पहले देखना चाहते हैं। आमेर का किला जयपुर की विरासत है, जिसमें आज भी कुलदेवी का मंदिर स्थापित है, जहां आज भी निरंतर पूजा होती है। आमेर माता के दर्शन के लिए लंबी कतार लगती है। आमेर किले के लिए हाथियों की सवारी भी बेहतर आकर्षण है। किले पर जाने के लिए हाथियों का प्रयोग होता है। आमेर किले का शीश महल आकर्षण का केंद्र है। आमेर में प्रसिद्ध फिल्म मुगलेआजम शूटिंग हुई थी। इसके अलावा भी आमेर में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते होली के पर्व पर आमेर महल पर्यटन पर पांबदी रहेंगी। साथ ही इस दिन राजकीय अवकाश के चलते 17 और 18 मार्च को पर्यटक आमेर महल को नहीं दे सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से bstc डिग्री वाले अभ्यार्थियों को बड़ी राहत, 15 हजार 500 पदों पर नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

02

आमेर किसी जमाने में जयपुर रियासत की राजधानी थी। राजपूत राजाओं की आमेर के दरबार और विरासत आज भी ज्यों को त्यों है। आमेर में होने वाले लाइट शो प्रसिद्द हैं। लेकिन इस बार होली पर पर्यटक ये सब नहीं देख पाएंगे। इस आदेश के बाद पर्यटक में मायूसी छा गई है।