Aapka Rajasthan

Holi 2022: राजस्थान में कोरोना महामारी के बाद इस साल होली बिना किसी प्रतिबंध के मनाई जाएगी, 2 साल बाद फिर बाजार सजकर हुए तैयार

 
Holi 2022: राजस्थान में कोरोना महामारी के बाद इस साल होली बिना किसी प्रतिबंध के मनाई जाएगी, 2 साल बाद फिर बाजार सजकर हुए तैयार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त फागोत्स और होलीत्सव की धूम देखने को मिली है। प्रदेश में होली के त्योहार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। होली को लेकर बाजार भी सज चुके हैं। बाजारों में कई तरह की पिचकारियां और रंगों के साथ में अलग-अलग तरह के फेस मास्क भी आ गए हैं। लोगों ने भी इनकी खरीदारी भी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के बाद इस साल होली बिना किसी प्रतिबंध के मनाई जाएगी। कोरोना के चलते पूरे 2 साल बाद इस बाद सभी लोगों के लिए इस वर्ष की होली खास होने वाली है। बाजार में लगातार मांग बढ़ रही है और अभी से लोग होली की मस्ती में नजर आने लगे हैं।

सुप्रीम कोर्ट से bstc डिग्री वाले अभ्यार्थियों को बड़ी राहत, 15 हजार 500 पदों पर नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

01

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के बाजारों में 2 साल बाद एक बार फिर बंपर खरीदारी चल रही है। कई जगहों पर माल की किल्लत अभी से ही शुरू हो चुकी है और आगे से भी माल नहीं आ रहा है। बाजार में स्टॉक किया जा रहा है, क्योंकि बिना प्रतिबंध के 2 साल बाद होली आई है तो ऐसे में इस बार मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। सस्ती पिचकारी 9 रुपए से शुरू होती है, इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम से जुड़ी पिचकारियों को खूब पसंद कर रहे हैं।

होली के पर्व पर आमेर महल में नहीं जा सकेंगे पर्यटक, 17 और 18 मार्च को बंद रहेंगा आमेर महल

02

होली की तैयारियों में जुटे जोधपुर शहर में हर्बल गुलाल की मांग तेजी से बढ़ रही है। पिचकारियों की 100 से भी ज्यादा अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं, पटाखा गुलाल भी बाजार में आ गया है ये गुलाल धमाके के साथ हवा में उड़ता है। कई तरह की नई वैरायटी बाजार में आने से ग्राहक भी कंफ्यूज हो रहे हैं, तो कई लोग होली का उत्सव मस्ती के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, इस वक्त मंदिरों में फागोत्सव और होली उत्सव का धमाल देखने को मिल रहा है। इस बार 17 मार्च को होली और 18 मार्च को धुलंडी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जायेंगा।