Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पिछले 42 दिनों से होम्योपैथिक चिकित्सकों का आंदोलन जारी, आज विधानसभा के सामने करेंगे प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: पिछले 42 दिनों से होम्योपैथिक चिकित्सकों का आंदोलन जारी, आज विधानसभा के सामने करेंगे प्रदर्शन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 42 दिनों से होम्योपैथिक चिकित्सकों का आंदोलन जारी है। राजस्थान में नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के होम्योपैथिक संविदाकर्मी आंदोलन कर रहें है। इसी के चलते आज होम्योपैथिक चिकित्सकों ने राजस्थान विधानसभा कूच की चेतावनी दी है और आज प्रदेशभर के होम्योपैथिक संविदाकर्मी विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने वाले है।

भाजपा का पन्ना प्रमुख अभियान आज से हुआ शुरू, मिशन 2023 की रणनीति में जुटी बीजेपी

01

राजस्थान संविदा होम्योपैथी चिकित्सक संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रदेशभर में होम्योपैथिक चिकित्सक आंदोलन कर रहें है। चिकित्सों ने अपनी मांग को लेकर प्रदेश के 161 मंत्री और विधायकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार होम्योपैथिक विभाग से भेजे गए 656 पद सृजित करने के प्रस्ताव को लेकर विज्ञप्ति जारी करें और जन घोषणा पत्र के अनुरुप 571 संविदा होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियमित कर अपना वादा पूरा करें। इससे पहले राजधानी जयपुर में शहीद दिवस पर होम्योपैथिक चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध प्रदर्शन कर निय​मितिकरण की मांग को लेकर उन्होने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है।

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

02

राजस्थान संविदा होम्योपैथी संघर्ष समिति के संयोजक राजेश कुमार मीणा ने बताया है कि इस आंदोलन को लेकर 161 मंत्री और विधायकों को पत्र लिखा है। साथ सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। लेकिन अभी तक उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ऐसे में पिछले 42 दिनों से चल रहें इस आंदोलन के तहत अब राजस्थान विधानसभा के सामने बड़ा प्रदर्शन किया जायेंगा। आज सोमवार को होम्योपैथिक चिकित्सकों का विधानसभा कूच का कार्यक्रम है।