Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर और उदयपुर एटीएस ने जयपुर दहलाने की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे बम बनाने की सामग्री और आठ से दस किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है।चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने मध्यप्रदेश के रतलाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और आरडीएक्स बरामद किया है। आरोपी निम्बाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, जिससे जयपुर में तीन जगह ब्लास्ट करने की प्लानिंग की जा रही थी।

जयपुर अधिवक्ता की दोनों लड़कियों को आज हाईकोर्ट में किया गया पेश, पुलिस की हाईकोर्ट ने की तारीफ

01

उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निम्बाहेड़ा पहुंची। तीनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का पुलिस और एटीएस को शक है। सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बताया गया कि आरोपियों ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है। जिससे उनका संबंध है, लेकिन अधिकारियों ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज, बांसवाड़ा दौरे पर अगले माह आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

02

तीनों संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान जुबैर, सैफुल और अल्तमस के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी सूफा संगठन से जुड़े हैं। ये सूफा संगठन वही है जो 2012-13 से मध्य प्रदेश के रतलाम में सक्रिय हुआ था। लेकिन पिछले काफी समय से शांत था। लेकिन जयपुर में भारी मात्रा में आरडीएक्स मिलने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि ये फिर से सक्रिय हो गया है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि तीनों संदिग्ध आतंकी जयपुर में तीन स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे। हालांकि, उससे पहले ही राजस्थान पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दिया गया है।