Rajasthan Breaking News: जयपुर अधिवक्ता की दोनों लड़कियों को आज हाईकोर्ट में किया गया पेश, पुलिस की हाईकोर्ट ने की तारीफ
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में जयपुर में 56 दिन से गायब दो नाबालिग बहनों को पुलिस कल जयपुर लेकर पहुंची। यहां दो दोनों लड़कियों को हाईकोर्ट में पेश किया गया। यहां जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ के सामने दोनों के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि बेटियां जो करना चाहती है, उन्हें करने दें।
प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज, बांसवाड़ा दौरे पर अगले माह आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
जयपुर के करतारपुरा स्थित स्कूल से एडवोकेट अवधेश कुमार की बेटियां लापता हो गई थाी। दोनों लखनऊ में एक कंपनी के लिए मार्केटिंग का काम कर रही थीं। बच्चियों से पूछताछ में सामने आया है कि सक्सेसफुल बिजनेसपर्सन बनने के लिए उन्होंने घर छोड़ा था। डीजीपी एमएल लाठर ने एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा के नेतृत्व में 32 अफसरों की टीम बनाई थी। दोनों सगी बहनें भावना और रमा कंवर 56 दिन बाद लखनऊ के गुडंबा इलाके में मिलीं। जयपुर लाने के बाद इनके बयान दर्ज किए गए है। दोनों बहनों ने बताया कि वह खुद की इच्छा से घर से भागी थी। वह अपने जीवन में कुछ नया करना चाहती हैं। इसके लिए वह यह सभी परिवार के साथ में रह कर नहीं कर सकती थी।। इस दौरान बड़ी संख्या में वकील और लड़की के परिजन कोर्ट में मौजूद थे।
अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग के कर्मचारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कोर्ट ने दोनों लड़कियों को परिजनों को सौंपते हुए कहा कि कि बेटियों का परिवार अच्छे से ध्यान रखें। बेटियां जो करना चाहती हैं उन्हें करने की छूट मिलनी चाहिए।लड़कियों को कोर्ट में पेश कराने गई पुलिस की भी हाईकोर्ट ने आज जम कर तारीफ की।कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस का एक्शन सही रहा। पुलिस ने रिपोर्ट में जो बताया है कि किस तरह के प्रयास उनके द्वारा किए गए यह काबिल-ए- तारीफ है। तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल पुलिस ने किया।पु लिस को खासतौर पर गुमशुदगी और नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के मामलों को इसी तरह से गम्भीरता से लेना चाहिए। एक राज्य की पुलिस का दूसरी राज्य की पुलिस के साथ समन्वय ऐसा ही होना चाहिए।