Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज, बांसवाड़ा दौरे पर अगले माह आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

 
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज, बांसवाड़ा दौरे पर अगले माह आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मिशन 2023 की तैयारियां अब तेज होती नजर आई है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि राजस्थान में बीजेपी को मजबूत बनाने और चुनावी रणनीति सीखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले माह राजस्थान के दौर पर आने वाले है। इस दौरे के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात और राजस्थान को एक साथ साधते हुए नजर आएंगे। राजस्थान के बाद गृहमंत्री अमित शाह गुजरात और बिहार के दौरे पर जायेंगे। राजस्थान में सरकार बनाकर ही वे केंद्र में राजस्थान के 25 सांसद बीजेपी के खड़े कर सकते है और इससे केंद्र बीजेपी सरकार फिर कायम होंगी।

प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में डूंगरपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

01

राजस्थान में बीजेपी और कांगेस के अलावा अब की बार आम आदमी पार्टी भी अपना दम दिखा सकती है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को हार और पंजाब में आम आदमी पार्टी का जीत मिली है। जिससे पार्टी अब राजस्थान के भी सपने देखने लगी है। वहीं, दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत भी अब मिशन 2023 को लेकर सक्रिय हो गए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023 में होने वाले राज्य विधान सभा के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हाल ही में राजस्थान विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में इसकी साफ झलक देखने को मिली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट को इतना लोक लुभावना बनाया है कि उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। साथ ही अपने बजट के माध्यम से गहलोत ने अपने विरोधी दलों को साफ संकेत भी दे दिया है कि 2023 में हम फिर से प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग के कर्मचारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

वही, दूसरी और बीजेपी भी अब प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों जुट गई है। इसके लिए राजस्थान में गुजरात मॉडल पर आधारित पन्ना पद का सर्जन किया गया है और राजस्थान के प्रत्येक जिले में इसे लागू करने की घोषणा की है। कांग्रेस भी राजस्थान में सत्ता बनाए रखने के लिए डिजिटल सदस्यता अभियान और प्रशिक्षण अभियान चल रखी है। इससे आने वाले चुनावों में अपना दम दिखा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को राजस्थान से बाहर खदड़ने के लिए अब​की बार मंहगाई को मुद्दा बनाया है और दो अप्रैल से प्रदेश भर मंहगाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है।