Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में आज कांग्रेस की काॅर्डिनेटर समिति की बैठक, सीएम गहलोत और पायलट लंबे समय बाद आएं नजर

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर में आज कांग्रेस की काॅर्डिनेटर समिति की बैठक, सीएम गहलोत और पायलट लंबे समय बाद आएं नजर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस की काॅर्डिनेटर बैठक का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत जोड़ो यात्रा की 33 नेताओं की समन्वय समिति की आज कांग्रेस वॉर रूम में पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद हैं। 25 सितंबर को गहलोत गुट के विधायकों के कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार करने से हुए सियासी बवाल के बाद गहलोत और पायलट पहली बार एक साथ किसी पार्टी मीटिंग में पहुंचे हैं। इस बैठक को राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है।

राजस्थान में इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा तापमान

01

राजस्थान कांग्रेस पार्टी में गहलोत और पायलट खेमों की खींचतान के बीच इस बैठक से यात्रा की तैयारियों का आगाज माना जा रहा है। इस बैठक के बाद भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में एमपी बॉर्डर से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक के 527 किलोमीटर रूट का कांग्रेस नेता 25 नवंबर को जायजा लेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के छह जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा झालवाड़ जिले से मध्यप्रदेश से राजस्थान में एंटर करेगी। झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर जिले से होकर गुजरेगी। इन छह जिलों में यात्रा 521 किलोमीटर का सफर तय करेगी। करीब 3 दिसंबर को यात्रा राजस्थान में आएगी, 17 दिन तक राहुल की यात्रा राजस्थान में रहेगी।

जयपुर में पाॅम ऑयल से नकली सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री सीज, मौके से तेल से भरे हुए 23 पीपे और 6 ड्रम जब्त

01

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राज्य स्तर पर समन्वय समिति के अलावा जिला स्तर पर यात्रा के लिए कॉर्डिनेटर समिति बनाई है। जिले की समिति में प्रभारी मंत्री, संगठन के जिला और संभाग प्रभारी, जिले के सांसद उम्मीदवार,विधायक और विधायक उम्मीदवार और बोर्ड निगमों के अध्यक्ष समिति के सदस्य बनाए गए हैं।