Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कर्नल किरोड़ी बैंसला हुए पंचतत्व में विलीन, कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: कर्नल किरोड़ी बैंसला हुए पंचतत्व में विलीन, कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी बैंसला का आज उनके पैतृक गांव मूंडिया में दाह संस्कार कर दिया गया। बैंसला का 31 मार्च को निधन हो गया था। 84 वर्षीय बैंसला काफी समय से बीमार चल रहे थे। जयपुर से उनका पार्थिव देह करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के पैतृक गांव मूंडिया के लिए रवाना हुआ था। पार्थिव शरीर करीब 8 स्थानों पर लोगों के अंतिम दर्शनों और श्रद्धांजलि के लिए रखा गया। बैंसला के पुत्र दौलत सिंह बैंसला ने मुखाग्नि दी। बैंसला के अंतिम संस्कार में कई नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

कोटा में बीजेपी के पूर्व विधायक राजावत को कोर्ट ने भेजा जेल, एससी—एसटी सैशन जज ने जारी किए आदेश

01

आज जब कर्नल बैंसला ​पार्थिव देह उनके करौली में पैतृक गांव मुंडिया पहुंची तो लोगों ने खूब जयकारे लगाए। गांव की गलियों से होते हुए पार्थिव देह को अंत्येष्टि स्थल लाया गया। अंतिम दर्शन करने 10 जिलों से हजारों लोग, मंत्री-विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, समाज के पदाधिकारी मुंडिया गांव पहुंचे। बैंसला को अंतिम विदाई देने किसान नेता राकेश टिकैत, दिल्ली उपनेता प्रतिपक्ष रामवीर विधुड़ी, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मंत्री शकुंतला रावत, विधायक जोगेंद्र अवाना, जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, बीज निगम चेयरमैन धीरज गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई राजनीतिक सामाजिक हस्तियां मुंडिया गांव  में मौजूद रहीं है।

राज्य सरकार ने संविदा पर लगे कोविड स्वास्थ्य सहायकों के पद को किया समाप्त, 28 हजार लोग हुए बेरोजगार

02

जयपुर से अंतिम सफर पर निकली कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की शवयात्रा कानोता, दौसा, भांडारेज, खेड़ली, दुब्बी कलाई, सिकंदरा, मानपुरा मोड़, बालाजी, पाटोली, पीपलखेड़ा, महुआ, गाजीपुर, खेड़ला, सलेमपुर थाना देवबंद रोड नयागांव, पाटकटरा, सेलपुरा होते हुए उनके पैतृक निवास करौली जिला स्थित गांव मुंडिया पहुंची।  इस दौरान कर्नल बैंसला के निवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। कर्नल किरोड़ी बैंसला गुर्जर आंदोलन के प्रणेता और गुर्जर समाज के मसीहा माने जाते है। आज देर शाम पंचतत्व में विलीन हो गए है।