Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज बाड़मेर दौरा, आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में मंहगाई के विरोध में करेंगे जनसभा
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर जायेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वक्त जोधपुर के दौरे पर आज सुबह 9 बजे जोधपुर में चेटीचंड महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के लिए रवाना होंगे। दो दिवसीय यात्रा में सामाजिक कार्यक्रम के साथ आदर्श स्टेडियम में महंगाई को लेकर जनसभा करेंगे। इसके अलावा सीएम गहलोत जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। मुख्यमंत्री दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
जेईई-मेन 2022 के आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ाई, पहला अटेम्प्ट 21 अप्रैल से 4 मई के मध्य प्रस्तावित
आपको बता दें कि कल सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे है। जोधपुर एयरपोर्ट से सीएम गहलोत सीधे अधिकारियों के साथ मथुरा दास माथुर अस्पताल के लिए रवाना हुए और यहां पहुंच कर उन्होंने करीब 50 करोड़ से अधिक की लागत से चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी ब्लॉक, आईसीयू का भी अवलोकन किया। देर शाम मुख्यमंत्री गहलोत ने पावटा में भारत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विशाल दिव्यांग शिविर में शिरकत की और रात्रि विश्राम किया है। वे आज सुबह नौ बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद चेटीचंड महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम गहलोत बाड़मेर दौरे के लिए रवाना होंगे।
कर्नल किरोड़ी बैंसला हुए पंचतत्व में विलीन, कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर से बाड़मेर के लिए 12 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे चौहटन इलाके के फागलिया गांव में विधायक पदमाराम मेघवाल के बेटे की शादी समारोह में शरीक होंगे। 2 बजे वहां से रवाना होकर 2:30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में महंगाई के विरोध में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। रात्रि विश्राम बाड़मेर में रहेगा। दूसरे दिन सुबह 8 बजे उतरलाई हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे। सुबह 9 बजे उतरलाई से जयपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे है।