Rajasthan Breaking News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक से अभ्यर्थी नाराज, एसओजी टीम ने कार्रवाई कर ASI समेत 8 को पकड़ा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में जेईएन, लाइब्रेरियन व रीट के बाद अब राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक हो गया है। 13 से 16 मई के बीच राजस्थान के 32 जिला मुख्यालयों के 470 सेंटरों पर पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इनमें से 14 मई को दूसरी पारी में हुआ पेपर लीक माना गया है। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार से नकल विरोधी कानून को लागू करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसओजी ने इस मामले में एक एएसआई सहित 8 लोगों हिरासत में भी लिया है।
#jaipur #policeconstable #rajasthan #PoliceConstableExam #Jaipur #Rajasthan #SOG #JANTV_FR pic.twitter.com/cLqL3RswdD
— JAN TV (@JANTV2012) May 17, 2022
आपको बता दें कि 14 मई की दूसरी पारी में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर परीक्षा से सवा घंटे पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, जो एसओजी तक पहुंच गया। 33 पेज का वायरल पेपर देख एसओजी तुरंत एक्शन में आई और कार्रवाई की है। एसओजी की टीम जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची और यहां के सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक व परीक्षा करवाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि और स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई को पकड़ा। इनसे पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
प्रदेश में गेहूं की कीमतों में आ रहा उछाल, आने वाले कुछ महीनों में खाने—पीने की चीजें हो सकती महंगी

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार 14 मई की दोपहर में इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल को मोबाइल पर 33 पेज का पेपर मिला, जिसमें सात पेज पर उत्तर लिखे थे जबकि 26 पेज पर गोले बने थे। सिरीज मिटाने की कोशिश की गई थी। एक पेज पर कुछ अंक मिले। फोटो में किसी का आधा जूता व फर्श दिख रहा था। इस आधार पर एसओजी की टीम जयपुर के झोटवाड़ा में दिवाकर स्कूल पहुंची। वहां स्ट्रांग रूम फर्श वायरल फोटो के फर्श से मिलान खा गया। वहीं, स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे की 11.46 से 12.13 बजे तक की रिकॉर्डिंग भी गायब मिली। स्ट्रांग रूम में बॉक्स की जगह भी बदली हुई थी।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवाने के आरोप में केंद्राधीक्षक प्रतापनगर मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा, सहायक अधीक्षक शालू के पति मुकेश, ग्रीन विहार निवासी कमल शर्मा, गोविंदगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत, श्याम वाटिका निवासी रोशन कुमावत, कंपनी प्रतिनिधि सोनीपत निवासी राकेश, गुड़गांव निवासी विक्रम सिंह और स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई रतनलाल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर डीजीपी एमएल लाठर ने बताया है कि 14 मई को दूसरी पारी का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था। कुछ लोगों को एसओजी टीम ने पकड़ा भी है। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। एसओजी पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। जो भी दोषी वो बख्शा नहीं जाएगा।
