Rajasthan Breaking News जयपुर का एक परिवार हरिद्वार से अस्थियों का विसर्जन कर लौटते समय दुर्घटना का शिकार, 5 लोगों की हुई मौत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज जयपुर का एक परिवार हरिद्वार से अस्थियों का विसर्जन कर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आज हुए भीषण हादसे में जयपुर जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी जयपुर जिले के गांव सामोद के रहने वाले थे। यह हादसा एनएच-48 पर ऑडी गांव के नजदीक हुआ। जहां एक क्रजूर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
बीकानेर में स्लीपर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत और 20 से अधिक लोग हुए घायल

रेवाड़ी जिले में हुए इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इस समय उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार हरिद्वार से पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। घर, परिवार, रिश्तेदार सहित करीब 17 लोग हरिद्वार गए थे। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद सामौद गांव में सन्नाटा पसर गया। हादसे में दो सगे भाई, एक मां, बहन और एक बालक की मौत हुई है।
प्रदेश में भीषण गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का किया यलो अलर्ट जारी

पुलिस ने बताया है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान जयपुर के सामोद गांव निवासी भानूराम, महेन्द्र, आशीष, सुगमा देवी और भोरी देवी के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक की तलाश में जुट गई है।
