Rajasthan Breaking News: राज्यसभा चुनाव के मतदान के बाद सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा— कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की होगी जीत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजस्थान में राज्यसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब 190 विधायक अपने मत का इस्तेमाल कर चुके है। वहीं, आज इस चुनाव का पहला मत सीएम गहलोत ने डाला है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जताया है। हालांकि इसका फैसला आज शाम तक आ जायेंगा।
कोटा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, युवक पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश
राज्यसभा चुनाव के मतदान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। आज सबसे पहले सीएम ने गहलोत मतदान किया और उसके के बाद बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मतदान किया। वोट डालने के लिए होटल से रवाना होते समय गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि फिर कहूंगा कि हम तीनों सीट आराम से जीत रहे हैं। उनको को अपना घर संभालना चाहिए। क्योंकि भगदड़ मची हुई वहां पर है। इन्होने जिस प्रकार से तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया उसको उनके पार्टी विधायकों ने लाइक नहीं किया है। अनावश्यक होर्स ट्रेडिंग थी, दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तूक थी। ये मतलब हालात पूरे प्रदेश में रिएक्शन है। अनावश्यक चुनाव करवा दिए। वरना चारों सीटों में से तीन सीट कांग्रेस और एक सीट बीजेपी जीत रहीं थी। ऐसे एक्ट को कोई लाइक नहीं करता। इन्होने ऐसा पहला भी किया था और मात खानी पडी और फिर मात खाऐंगे।
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी जयपुर में हुई प्री मानसून की हल्की बारिश
फिर कहूंगा तीनों सीटें हम जीत रहे हैं कम्फर्टेबली और उनको अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि भगदड़ मची हुई वहां पर है। इन्होंने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया। अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी? pic.twitter.com/SseiPQl7Qf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2022
आपको बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक मुख्यमंत्री गहलोत के काफिले के साथ विधानसभा भवन पहुंचे और मतदान किया। उल्लेखनीय है कि इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस और सरकार को लेकर नाराजगी जताई थी। हालांकि, बाद में वे उदयपुर में पार्टी के कैंप में शामिल हो गए और कांग्रेस के समर्थन में मतदान किया है। वहीं, बीटीपी के दोनों विधायकों ने व्हीप को ना मानते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।