Rajasthan Breaking News: कोटा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, युवक पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इसव्कत की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा में 5 बदमाशों ने बीच सड़क पर एक युवक चाकू से हमला पर फायरिंग की घटना सामने आई है। गोली युवक के पैर में लगी है। घटना के बाद लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज के न्यू अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से परिजन उसे नीजी अस्पताल ले गए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवक पर हमले का कारण जमीन को लेकर विवाद है। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जो वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
विधानसभा में राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया जारी, अब तक 100 अधिक विधायकों ने किया मतदान
कोटा पुलिस के अनसुार चाकूबाजी की यह घटना अनंतपुरा थाना इलाके की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर निवासी दीपक वैष्णव भामाशाह मंडी में कैंटीन के पास बैठा हुआ था। वह मंडी में ही मुनीम का काम करता है। इसी दौरान 5 लोग वहां पहुंचे। जिन्होने दीपक वैष्णव के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हमला करने वालों में सुनील पांचाल, समीर, मोनू तौफीक और अन्य लोग शामिल थे। बदमाशों ने मारपीट की और चाकू से दीपक पर वार किए। चाकू के वार दीपक के शरीर पर दो जगह लगे। इसके बाद बदमाशों ने फायर कर दीपक के पैर में गोली मारकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
सीकर में वकील के आत्महत्या से नाराज वकीलों का प्रदर्शन, आज जयपुर में सड़क पर लगाया जाम
घटना की जानकारी मिलने पर कोटा की अंनतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इनके बीच में एक प्लॉट को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है। जिस पर कब्जे को लेकर विवाद है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहीं है।