Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी जयपुर में हुई प्री मानसून की हल्की बारिश

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी जयपुर में हुई प्री मानसून की हल्की बारिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में कल देर शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिसके चलते आज आज राजधानी जयपुर में कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश का दौर जारी है। बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है। इससे जयपुरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। कल मौसम विभाग ने मानसून पूर्व की बारिश की जानकारी दी थी। राजधानी जयपुर के मानसरोवर, वैशाली नगर, सोडाला, भांकरोटा सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

सीकर में वकील के आत्महत्या से नाराज वकीलों का प्रदर्शन, आज जयपुर में सड़क पर लगाया जाम


बता दें कि मौसम विभाग ने अंदेशा जताया था कि गुरुवार के बाद से राजस्थान में प्री मानसून की बारिश दस्तक दे सकती है। जिसका पूर्वी राजस्थान में असर दिखाई देंगा। इसी के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर आज से शुरू हो गया है। बारिश संभावित जगहों पर थीमी बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग ने 9 और 10 जून को राजस्थान में मानसून के दस्तक को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, प्रदेश में प्री मानसून की बारिश दो दिनों तक तीन संभागों में देखने को मिल सकती है। आज पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग वहीं, शनिवार को इन दोनों संभागों के साथ अजमेर में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान बादलों की हल्की गरज की भी संभावना है।

कोटा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, युवक पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

02

मौसम विभाग के अनुसार, 12 जून तक उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में प्री-मानसून की बारिश राहत देती हुई नजर आएगी। इस दौरान उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष सभी संभागों में अगले तीन दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।