Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आज से चने और सरसों की समर्थन मूल्य पर होंगी खरीद, राज्य सरकार ने तय किए 1270 क्रय केंद्र

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आज से चने और सरसों की समर्थन मूल्य पर होंगी खरीद, राज्य सरकार ने तय किए 1270 क्रय केंद्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज से राज्य सरकार किसानों की रबी की फसलों की खरीद समर्थन मूलय पर करने जा रहीं है। राजस्थान सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया है कि राजस्थान में 1 अप्रेल से चना और सरसों के 635 केंद्र सहित कुल 1270 क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जा चुका है। किसान को पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केंद्र पर दी गई है।

डॉ. अर्चना सुसाइड मामले में कार्रवाई को लेकर IMA का 2 अप्रैल से देशभर में धरना प्रदर्शन करने का फैसला

01

आंजना ने बताया कि भारत सरकार ने चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है। निर्धारित केंद्रों पर सरसों 5050 रुपए और चना 5230 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार करके ला सकते है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी किसान अपना मोबाईल नंबर आधार में लिंक करवा लें, ताकि उनको समय पर तुलाई तारीख की सूचना प्राप्त हो सके। इससे अब किसानों की गाढ़ी कमाई पर बीच के बिचौलिय और अढ़तियों का कोई हक नहीं होंगा। अब सीधे किसानों के खाते उनकी फसल की रकम ट्रांसफर ​की जायेंगी।

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयपुर से निकाली गई अंतिम यात्रा, आज उनके पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

02

चने और सरसों के समर्थन के लिए किसान जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नंबर को अंकित करें, ताकि खाता संख्या और आईएफएससी कोड में कोई विसंगति नहीं रहे और भुगतान के समय परेशानी ना हो। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज को बेचने और भुगतान आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन में 10 लाख किसानों के पंजीयन का रख गया है।