Rajasthan Breaking News: उदयपुर दौरे पर आए सीएम गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे, केंद्रीय गृहमंत्री को लेकर कही यह बात
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले उन्होने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सीएम गहलोत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने देश के साथ प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को लेकर इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
जयपुर के हसनपुरा में भाई बहिन की हत्या, थाने पहुंच कर खुद हत्यारे ने किया जुर्म कबूल
अगर दम है अमित शाह जी के अंदर तो गृह मंत्रालय की एक कमेटी बनाएं, हाईकोर्ट जज हो, सुप्रीम कोर्ट जज हो, कि वास्तव में ये 7 राज्यों में दंगे भड़के करौली के बाद में उसकी जड़ में क्या था? क्या भावना थी? pic.twitter.com/77mIh9bMYL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 5, 2022
अपने उदयपुर दौरे पर सीएम अशोक गहलोत ने साम्प्रदायिक सौहार्द के मुद्धे पर भाजपा पर जम कर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आम जन से शांति बनाए रखने की अपली की है। साथ ही राजनीतिक दलों से प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल को बनाए रखने की भी अपील की है। सीएम गहलोत ने कहा कि देश के वर्तमान दौर में जो हालात है बेहद चिंता जनक है। सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि देश में जहा भी दंगें हुए है, उनमें एक समानता नजर आती है। ऐसे में अगर केन्द्रीय गृहमंत्री में दम है तो एक कमेटी बना कर सात राज्यों में हुए इन दंगों की निष्पक्ष जांच करवा ले, जिससे पता चलेगा कि किस प्लानिंग से ये सब हुआ, जिससे आगे इस तरह की घटनाएं नहीं होगी।
जयपुर के हसनपुरा में भाई बहिन की हत्या, थाने पहुंच कर खुद हत्यारे ने किया जुर्म कबूल
मैं कहना चाहूंगा कि राजस्थान को बख्शो, हम सब अपनी-अपनी विचारधारा के साथ में राजनीति करें, परंतु ये किसी को अधिकार नहीं है कि निर्दोष लोग मारे जाएं, आगजनी हो, दंगे भड़कें, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। pic.twitter.com/xzjJ1Szbbd
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 5, 2022
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की अखंडता को बनाए रखा है। इन्दिरा गांधी ने देश के लिए जान दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। 70 साल तक देश को टूटने नहीं दिया। उसी का फायदा बीजेपी वाले उठा रहे हैं। सीएम गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि करौली, जोधपुर और अलवर के रामगढ़ में दंगा भड़काने भाजपा की प्लानिंग थी, लेकिन हम किसी भी कीमत पर राजस्थान में हिंसा नहीं होने देंगे और भाजपा की हरकतों का मुकाबला करेंगे।
किस रूप में दंगे भड़काने की प्लानिंग थी, तो तमाम बातें सामने आ जाएंगी, आगे दंगे होने रुक जाएंगे, ये मेरा मानना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 5, 2022
सीएम गहलोत ने एक बार फिर कहा कि भाजपा राजस्थान में अपना एजेंडा लागू करना चाह रही है। करौली हिंसा भाजपा का प्रयोग था, जिसके बाद इन्होंने और दंगे करवाएं। इस प्लानिंग के तहत जोधपुर और अलवर में हिंसा हुई है। गहलोत ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए ये आग लगा रही हैं। रामनवमी पर हमनें राजस्थान में दंगा नहीं होने दिया यहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जबकि देश के सात राज्यों में दंगे हुए थे।
