Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: गांधी परिवार पर कटाक्ष करने पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया पीएम मोदी को यह जवाब

 
Rajasthan Breaking News: गांधी परिवार पर कटाक्ष करने पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया पीएम मोदी यह जवाब

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पीएम मोदी के द्वारा गांधी परिवार पर कटाक्ष करने का जवाब सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया है। सीएम शोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है। नेहरू-गांधी परिवार के प्रति देशवासियों का विश्वास भी देशभक्ति के लिए इस गांधी परिवार द्वारा किए गए त्याग के कारण ही मिला है। इतिहास गवाह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी के लिए 10 साल से अधिक जेलों में बंद रहे है।

मिशन 2023 में कांग्रेस को कमजोर बना सकती यह दूरी, महंगाई की रैली में पायलट पहुंचे तो गहलोत गायब


सीएम गहलोत ने बताया है कि श्रीमती इन्दिरा गांधी युवावस्था में आजादी की लड़ाई में जेल गई। इन्दिरा जी एवं राजीव जी ने अपनी शहादत इस देश के लिए दे दी। 30 साल से गांधी-नेहरू परिवार का कोई व्यक्ति किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं रहा है। श्रीमती सोनिया गांधी ने 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी त्याग किया है। यदि कांग्रेस पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के नेतृत्व में विश्वास करती है। प्रधानमंत्री इस पर कटाक्ष करें तो यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है, वो नेहरूजी का तो अपमान करने का प्रयास करते ही है, परन्तु एक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों के द्वारा देश के लिए किये गये योगदान और उनकी शहादत पर एक शब्द नहीं बोलते, पूरा देश जानता है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दौसा में भी पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

पीएम मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा था भाजपा राष्ट्रभक्ति करती है जबकि विपक्ष परिवार भक्ति करता है। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है और बताया है कि भाजपा को विश्वास हो गया है कि देश में कितनी ही महंगाई बढ़ जाए धार्मिक ध्रुवीकरण से चुनाव जीत लेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सब तैयारी कर लें। 2023 में राजस्थान में और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करार जवाब देकर राजस्थान से  भाजपा का सूपड़ा साफ कर देना है। सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे से अच्छे दिन कहां गए की स्थिति आ गई है।