Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दौसा में भी पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दौसा में भी पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेश में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजसमंद में डीटीओ को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद जयपुर और दौसा में भी एसीबी की बड़ी कार्रवाई नजर आई है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की दौसा टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि 90ए की कार्रवाई में मौका रिपोर्ट बनाने की एवज में पटवारी राहुल जाट अपने स्टॉम्प वैण्डर दलाल ईश्वर सिंह धाकड़ के माध्यम से 11 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। जिस पर आज एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की है। वहीं जयपुर में सांख्यिक विभाग के सीईओ का 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

राजसमंद में 50 हजार की रिश्वत लेते डीटीओ ट्रैप, लाइसेंस बनाने की एवज में की गई रिश्वत की मांग

01

एसीबी दौसा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में परिवादी की शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल ईश्वर सिंह धाकड़ को परिवादी से 8 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पटवारी राहुल जाट को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जयपुर में एसीबी के एसएसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में सांख्यिकी विभाग में बडी कार्रवाई करते हुए सीईओ और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह को 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपियो से पूछताछ कर उनके आवास पर सर्च अभियान चलाया है।

मिशन 2023 में कांग्रेस को कमजोर बना सकती यह दूरी, महंगाई की रैली में पायलट पहुंचे तो गहलोत गायब

02

वहीं, राजसमंद में भी एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजसमंद में एसीबी ने डीटीओ को ट्रैप किया है। राजसमंद और उदयपुर की एसीबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजसमंद डीटीओ समेत 2 दलाल को गिरफ्तार किया है। डीटीओ लाइसेंस बनाने के लिए लगातार रिश्वत के रुपए बढ़ा रहा था। इस पर यातायात सलाहकार ने एसीबी में शिकायत कर दी। कार्रवाई के बाद टीम डीटीओ के आवास की भी तलाशी कर रही है।