Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोयला खदान को लेकर होंगी चर्चा

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोयला खदान को लेकर होंगी चर्चा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत इस वक्त छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए है। राजस्थान में कोयला संकट को लेकर सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस मामले पर चर्चा करेंगे। सीएम गहलोत आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। दोनों राज्यों में कोयला खदान को मंजूरी को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है।

उदयपुर में 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप का आज आगाज, देशभर से 400 पैरा तैराक हुए शामिल

01

रायपुर पहुंचने पर सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि वे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से कोयला खदान को लेकर वार्ता करेंगे। राजस्थान में लंबे समय से कोयले की कमी के चलते बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पारसा ईस्ट और एक दूसरे कोल ब्लाॅक को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद भी बघेल सरकार अनुमति नहीं दे रही है। जिसकी वजह से राजस्थान के थर्मल पावर प्लांट को कोयला की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से राजस्थान में बिजली संकट के आसार बन गए है। सीएम गहलोत छत्तीसगढ़ के सीएम कोयला आपूर्ति करने की मांग करेंगे। राजस्थान थर्मल बिजली के उत्पादन के लिए जरूरी कोयले के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर है।

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की राजस्थान में ही राजनीति करने की इच्छा

02

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दखल के बाद भी राजस्थान में कोयला संकट का समाधान नहीं हो पाया है। सीएम गहलोत ने कोयला आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को नवंबर महीने में चिट्टी भी लिखी थी, लेकिन विवाद जस का तस बना हुआ है। 12 दिसंबर को कांग्रेस की जयपुर में महंगाई के खिलाफ हुई रैली में सीएम गहलोत और भूपेश बघेल की मुलाकात हुई थी, लेकिन कोल माइंस की मंजूरी पर बात नहीं बनी। कोल माइंस का इलाका वन विभाग के अंडर में आता है और वहां ग्रामीण और आदिवासी खनन का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय विरोध के कारण छत्तीसगढ़ के सीएम कोल माइंस की मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं।