Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, नई तहसील बनाने की प्रस्ताव को दी मंजूरी

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, नई तहसील बनाने की प्रस्ताव को दी मंजूरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए नई तहसीले बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत ने जालोर जिले की भाद्राजून उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने और बीकानेर जिले की रणजीतपुरा को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सीएम गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में मदद मिलेंगी।

श्रीगंगानगर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


क्रमोन्नत तहसील भाद्राजून में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 23 पटवार मण्डल तथा 55 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। साथ ही, नवीन उप तहसील रणजीतपुरा में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल तथा 30 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। आपको बता कि मुख्यमंत्री ने बजट में प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार संबंधी घोषणा की थी।मुख्यमंत्री ने नियमों में शिथिलता देते हुए यह स्वीकृति प्रदान की है। बता दें कि लंबे समय से भाद्राजून उप तहसील को तहसील बनाने और रणजीतापुरा को नवीन उप तहसील बनाने की मांग चल रही थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेट हाइवे टोल पर फास्टैग व्यवस्था शुरू, आरएसआरडीसी जल्द करेंगा इस लागू

01

नए तहसील और उप तहसील से तहसील बनने के बाद यहां के लोगों को अब जमीन से जुड़े कामों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। भाद्राजून उप तहसील को तहसील बनाने के लिए यहां के लोगों ने कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा था। आखिरकार मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग को सुनते हुए नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।