Rajasthan Breaking News: आज फिर बढ़े पेट्रोल—डीजल के दाम, राजधानी जयपुर में पेट्रोल 87 पैसे और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रहीं है और आज एक बा फिर पेट्रोल—डीजल के दाम बढ़े हुए नजर आएं है। तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिन में आज नवीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए. राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 87 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। आज पेट्रोल 114.07 रुपए जबकि डीजल 97.24 रुपए लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 10 दिन में पेट्रोल में 7.01 रुपए जबकि डीजल में 6.54 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पेट्रोल-डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग और आपूर्ति गड़बड़ा गई है। भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कुल मांग की 70 प्रतिशत आपूर्ति आयात के जरिए ही होती है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में वृद्धि के साथ ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। अभी जिस तरह के ट्रेंड सामने आ रहे हैं उससे आशंका है कि आने वाले 1 पखवाड़े में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 से ₹15 तक की और वृद्धि हो सकती है. ऐसे में वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही अप्रैल में महंगाई अपने चरम पर होगी। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट की दर में वृद्धि होगी और ट्रांसपोर्ट की दर में वृद्धि होने से खाद्य तेल, दाल, अनाज, सब्जी, निर्माण सामग्री सहित तमाम वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान में आज पेट्रोल 114.07 रुपए जबकि डीजल 97.24 रुपए लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 10 दिन में पेट्रोल में 7.01 रुपए जबकि डीजल में 6.54 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।