Rajasthan Breaking News: अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग के कर्मचारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आ रहीं है। अलवर में आज एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग में में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रामजस यादव और एक दलाल दिनेश यादव को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम कांस्टेबल और दलाल से पूछताछ कर रही है। एसीबी के सत्यापन में दोनों ने रिश्वत लेने की बात को स्वीकार किया है।
अजमेर के केकड़ी में आज कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान, आज से 15 अप्रैल तक बढ़ाई सीमा
अलवर एसीबी की टीम को आबकारी विभाग के कांस्टेबल रामजस यादव के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर एसीबी की टीम ने 30 मार्च को शिकायत का सत्यापन कराया है। एसीबी की सत्यापन कार्रवाई के दौरान मामला सही पाया गया और जिसके बाद अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह यादव के नेतृत्व में ट्रैक की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी की टीम ने परिवादी के द्वारा रिश्वत राशि दिलाई और जैसे ही आरोपी रिश्वत की राशि ली, तुरंत एसीबी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रहीं है।
प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में डूंगरपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
अलवर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के मामले अलवर आबकारी विभाग के कर्मचारी रामजस निवासी मंगली मुंशी शाहपुर अलवर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दलाल दिनेश यादव निवासी फौजी कॉलोनी मन्ना का रोड को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई अन्य तथ्य सामने आ सकते हैं। फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर बन कर यह रिश्वत ले रहा था।