Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग की दीवार ढ़हने से दबे 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: पाली में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग की दीवार ढ़हने से दबे 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। पाली जिले के सादड़ी गांव में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सादड़ी गांव में एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के दौरान अचानक पुरानी दीवार गिर गई जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा चार घायल हो गए। सभी को सादड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की खबर गांव में मातम छाया गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस ने मौके पर पहुंच इस हादसे का शिकार सभी लोगों का अस्पताल पहुंचाया है।

कोटा में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन, पूर्व सीएम राजे के पहुंचने पर हुआ हंगामा

01

पाली जिले के सादड़ी पुलिस थाना के एसएचओ सूरजाराम ने बताया कि सादड़ी के नई आबादी गणेश चौक में विमलचंद जैन की बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। आज मजदूर पुरानी दीवार तोड़ रहे थे और अचानक दीवार गिर गई जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। शोर मचते ही आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंच गए जिनकी मदद से सभी घायलों को सादड़ी हॉस्पिटल ले गए है। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उदयपुर निवासी 22 वर्षीय देवाराम गरासिया व सादड़ी निवासी सुखीदेवी मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में कसनारा गरासिया, मोतीलाल गरासिया, ललित गरासिया व घीसीबाई मेघवाल घायल हुए है। जिनको सादड़ी हॉस्पिटल लाया गया जहां से गंभीर घायल घीसीबाई मेघवाल को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

सैनी समाज के आरक्षण आंदोलन का आज चौथा दिन, अभी तक नहीं हो सकीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह से वार्ता

02

हादसे की सूचना पर ईगल रेस्क्यू टीम के संचालक जितेन्द्र सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह राठौड़, विमल पुरी, रविन्द्र वाल्मीकि ने घायलों को मलबे से बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाने में पुलिस की मदद की है। नगर पालिक के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, डिप्टी अचलसिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिए है।