Rajasthan Breaking News: प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा, सभी घरेलू बिजली बिलों में छूट के आदेश जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली उपभोग पर बिजली पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी। वहीं इससे अधिक यूनिट विद्युत व्यय करने वाले उपभोक्ताओं को भी सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध होगी। राजस्थान ऊर्जा विभाग ने इसके आदेश भी अब जारी कर दिए है।
प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज, बांसवाड़ा दौरे पर अगले माह आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
राजस्थान राज्य ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस बारें में जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस बजट घोषणा से प्रदेश के एक करोड़ 20 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता लाभाविंत होंगे। अप्रैल माह से आम घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 22 से आरंभ हो रहे वित्तीय वर्ष से घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा से करीब 80 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। इस लोककल्याणकारी घोषणा से राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 6 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राहत मिलेगी।
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऊर्जा विभाग के इस आदेश से राज्य सरकार करीब 6295 करोड़ रुपए का सालाना भार वहन करेगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आदेशों के अनुसार 100 यूनिट तक का विद्युत उपभोग करने वाले बीपीएल, आस्था कार्डधारी, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि 50 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले सभी श्रेणी की घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत खर्च, फिक्स चार्जेंज, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, फ्यूल सरचार्ज आदि सब माफ होंगे व इनका बिजली बिल शून्य राशि का होगा।