Rajasthan Breaking News: महंगाई के विरोध में 7 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, सीएम गहलोत भी होंगे इसमें शामिल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी और महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करेंगी। कांग्रेस के इस अभियान की शुरूआत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम गहलोत और कांग्रेस के कई विधायक शामिल होंगे। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
बीजेपी दल ने करौली जाकर हालातों का लिया जायजा, गहलोत सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
सीएम गहलोत ने कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान की जयपुर में शुरूआत करने की जानकारी देते हुए लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में हिस्सा लें, जिससे केन्द्र सरकार को बढ़ती महंगाई के विरुद्ध एक कड़ा संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार को यह विश्वास हो गया है कि चाहे कितनी भी महंगाई बढ़ जाए लेकिन धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण भाजपा चुनाव जीतती रहेगी। गहलोत ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल होकर विरोध जताएं और मोदी सरकार की निरंकुशता पर रोक लगाएं अन्यथा इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा। बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर प्रदर्शन करेंगे।
पांच राज्यों के चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की वृद्धि के साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 31 मार्च से 7 अप्रैल तक विरोध सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं और इसी के तहत ब्लॉक-जिला और प्रदेश लेवल पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और 7 अप्रैल को राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारियों में जुटी हुई है।