Rajasthan Breaking News: बीजेपी दल ने करौली जाकर हालातों का लिया जायजा, गहलोत सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज करौली घटना की जानकारी लेने के लिए बीजेपी का एक दल करौली पहुंचा और वहां के लोगों से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। जिसके बाद भाजपा जांच दल के नेतृत्वकर्ता व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार की कार्यशैली को कटघरे में रखकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की नव वर्ष पर निकाले गए जुलूस पर हमला सुनियोजित हुआ। पीएफआई की ओर से लिखे पत्र में बताया गया था कि 1 से 4 अप्रैल तक ऐसी घटना हो सकती हैं। इससे साबित होता हैं कि कांग्रेस सरकार को सब जानकारी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत कभी ये कहते हैं कि भाजपा चुनावी मोड़ में आ गई है, आने वाले दिनों में ऐसी घटना और हो सकती हैं। तो कभी कहते हैं भाजपा नेता आग लगाकर जाते हैं। इस तरह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह के बयान से बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से मामले को भटकाने की कोशिश करते हैं। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में आईपीसी नहीं, बल्कि जीपीसी यानी गहलोत पैनल कोड चलता है। राज्य में पहले भी कोटा, बीकानेर ओर छबड़ा में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके लिए सरकार ही पूरी तरह से ज़िम्मेदार है। गहलोत सबसे विफल गृह मंत्री साबित हो रहे हैं।
जैसलमेर में बस में दौड़ा करंट, तीन लोगों की मौत हुई और 5 से ज्यादा लोग हुए घायल
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि भाजपा का 7 सदस्यीय जांच दल आज करौली के लिए रवाना हुआ है। वहां घटनास्थल पर जाकर जायज़ा लिया और विभिन्न पक्षों से बातचीत कर वास्तवित स्थितियों का पता लगाया गया है। तीन दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी जाएगी। राजस्थान के करौली ज़िले में पत्थरबाज़ी-आगज़नी-हिंसा मामले में राजनीतिक गर्माहट बरकरार है। प्रदेश भाजपा करौली मामले के साथ ही प्रदेश में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए गहलोत सरकार को घेरने में जुटी है।