Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:सीएम गहलोत की कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, रीट की होंगी अब होगी आजीवन वैधता

 
Rajasthan Breaking News:सीएम गहलोत की कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, रीट की होंगी अब होगी आजीवन वैधता

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम गहलोत की कैबिनेट की बैठक में रीट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब रीट की वैधता आजीवन रहेगी। इसके साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अब प्रतियोगी परीक्षा होगी। भू-राजस्व अधिनियम की धारा 90 -ए में संशोधन को मंज़ूरी भी मिल गई है और अब 8 शहरों की पेयजल योजनाएं जलदाय विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा।

बाडमेर में नसबंदी करवाने के बाद हुई महिला की मौत, NGO टीम मौके से हुई गायब

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापक जनहित को देखते हुए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए में संशोधन, रीट परीक्षा की वैधता आजीवन रखने, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किए जाने व 8 शहरों की पेयजल योजनाओं को नगरीय निकाय से पुनः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को हस्तातंरित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। कैबिनेट की बैठक में हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर  विधेयक–2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है. बैठक में निजी क्षेत्र में सौरभ विश्वविद्यालय, हिण्डौन सिटी विधेयक-2021 के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया है।

खाटू श्याम बाबा के मेले में अबतक 18 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, भक्त पेट पलायन कर पहुंचे खाटूधाम

02

मंत्रिमंडल ने व्यापक जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए की उपधारा 8 में संशोधन को स्वीकृति दी है। इससे 17 जून 1999 के बाद शहरी क्षेत्रों में कृषि भूमि पर आवास बनाकर रह रहे एवं आजीविका अर्जित कर रहे आमजन को बड़ी राहत मिल सकेगी। भविष्य में शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कृषि भूमि के अकृषि में अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिए एक पृथक से समिति गठित की जाएगी।