Rajasthan Breaking News: खाटू श्याम बाबा के मेले में अबतक 18 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, भक्त पेट पलायन कर पहुंचे खाटूधाम
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपकोबता दें कि सीकर में बाबा खाटूश्यामजी में मेले में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू तक भक्त हाथ में निशान और बाबा के जयकारें लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। आस्था इतनी है कि, दूसरे जिलों से श्रद्धालु पेट के बल लेटकर मंदिर पहुंच रहे है। इस लक्खी मेले में अब तक करीब 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। खाटूश्यामजी का लक्खी मेला परवान पर है। चार दिन से खाटूधाम श्रद्धालुओं से अटा हुआ हैं। भीड़ के चलते खाटू कस्बे में कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को बंद किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मेले पर नजर बनाए हुए हैं।
बाड़मेर में ACB की बड़ी कार्रवाई आई सामने, ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप
भक्त पेट पलायन कर खाटूधाम पहुंच रहे हैं। अब बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला पांच साल का अभिमन्यु रींगस से खाटू तक पेट पलायन करके बाबा के दर्शन करने पहुंचा है। बच्चे की मां ने बताया कि वह पहली बार खाटूधाम आए है। रींगस आने के बाद बाकी भक्तों को देखकर बेटे ने भी पेट पलायन करने की जिद्द की है। उसकी भक्ति की आगे कुछ नहीं कहा और वह पेट के बल बाबा के दर की ओर जाने लगा। एकादशी नजदीक आने के साथ ही खाटूधाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। रींगस में खाटू मोड़ से खाटू के तोरण गेट तक सड़क पर भक्तों की लम्बी लाइन नजर आ रही है। भक्त बाबा श्याम के जयकारों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। भीड़ बढ़ने के साथ ही इस सड़क पर पुलिसकर्मी पर हर पॉइंट पर तैनात हैं। रास्ते में जगह-जगह भंडारों में सेवक पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। भंडारों में मशीनों से पैर दबाने और मालिश की जा रही है।
जयपुर में 23वीं विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन, सांसद दीया कुमारी ने किया उद्घाटन
मेले में लगाई गई बैरिकेडिंग में लगे एलईडी स्क्रीन पर अब श्रद्धालुओं को प्रेम मंदिर की तर्ज पर बनने जा रहे खाटूश्याम मंदिर के नए स्वरुप का वीडियो भी देखने को मिलेगा। मंदिर कमेटी ने शुक्रवार को इसका वीडियो लॉन्च किया है। इसका निर्माण अगले चार सालों में पूरा होगा। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए रींगस से खाटू तक दर्शनों की लंबी कतारे देखी जा सकती है। खाटू श्याम बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते अब 24 घंटे दर्शन किए जा रहें है।