Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में नसबंदी करवाने के बाद हुई महिला की मौत, NGO टीम मौके से हुई गायब

 
Rajasthan Breaking News: बाडमेर में नसबंदी करवाने के बाद हुई महिला की मौत, NGO टीम मौके से हुई गायब

बाड़मेर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आई है। जहां पर आज तीन मासूम बच्चों की मां का नसबंदी होने के करीब एक घंटे बाद मौत हो गई। नसबंदी से पहले पूरा परिवार राजी खुशी था। नसबंदी कैंप में महिला ने नसबंदी करवाई के बाद तीन मासूम बेटों से उनकी मां का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन का है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है। वहीं, नसबंदी कैंप कर रही एनजीओ टीम वहां से गायब हो गई।

जयपुर में 23वीं विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन, सांसद दीया कुमारी ने किया

01

बाड़मेर जिले के चौहटन अस्पताल में आज नसबंदी शिविर लगाया गया था। यह शिविर एफआरएचएस इंडिया एनजीओ द्वारा लगाया गया है। 30 महिलाओं की नसबंदी की गई है। इस शिविर में राणासर निवासी गीता पत्नी कुंपाराम अपनी मां और दो माह के बेटे के साथ नसबंदी करवाने के लिए आई थी। नसबंदी करवाने के बाद महिला को टेबल से नीचे लेते ही महिला बेहोशी हो गई और महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर एनजीओ डॉक्टर व चौहटन के डॉक्टरों ने महिला को एंबुलेंस से बाड़मेर रेफर कर दिया। बीच रास्ते में महिला की तबीयत खराब होती गई। महिला को जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया गया है।

खाटू श्याम बाबा के मेले में अबतक 18 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, भक्त पेट पलायन कर पहुंचे खाटूधाम

02

मृतक महिला गीता की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी। महिला के तीन बेटे है। एक बेटा रोहित ढाई साल का, दूसरा कैलाश करीब डेढ साल का है। वहीं तीसरा बेटा कार्तिक 2-3 माह का है। महिला का पति खेती का काम करता है। ऐसे में अब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।एडिशनल सीएमएचओ सताराम चौधरी का कहना है कि मृतका का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हुआ है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।