Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम के पुत्र वैभव गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

 
Rajasthan Breaking News: सीएम के पुत्र वैभव गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान क्रिक्रेट एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी में आपको बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कल होने वाले वाले चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष वैभव गहलोत को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस चुनाव के अंदर वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय थी। लेकिन चुनाव से ठीक 1 दिन पहले हाईकोर्ट ने चुनावी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। ऐसे में कल होने वाले आरसीए के चुनाव फिलहाल स्थगित हो गए हैं। 

मंत्री खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- सीएम ने माफी मांगी है, तो यह हम सब विधायकों की भी सोनिया गांधी से सामूहिक माफी

01

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाए जा रहे इन चुनावों में धांधली देखने को मिल रही थी। जिसके बाद हमें कोर्ट की तरफ रुख करना पड़ा है। नान्दू ने कहा कि इस चुनावी कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी राम लुभाया को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी। क्योंकि राम लुभाया पूर्व आईएएस हैं। लेकिन मार्च में राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के गठन को लेकर बनाई गई हाई पावर कमेटी के राम लुभाया अध्यक्ष है। 

रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया जारी, परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा

01

इसे आधार बनाते हुए नान्दू गुट ने हाईकोर्ट की ओर रुख किया था। जिसके बाद जस्टिस महेंद्र गोयल ने आदेश देते हुए 30 सितंबर को होने वाले आरसीए के चुनाव पर रोक लगा दी है। हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर मामले की सुनवाई होगी। बता दे कि 30 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक मतदान से जुड़ी प्रक्रिया होनी थी। इसके बाद रिजल्ट जारी होना था। लेकिन अब इस पूरे कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है।