Aapka Rajasthan

Reet exam result 2022: रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया जारी, परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा

 
Reet exam result  2022:  रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया जारी, परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दिया है। ये परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी। अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक पर परिणाम देख सकते हैं और अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते है। 

राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह फिर आई सामने, सीएम पद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला होगा मान्य

01

रीट के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग/ नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। इस प्रक्रिया का फार्मूला रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रीट प्रथम लेवल की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें 2 लाख 3 हजार 609 पात्र घोषित किए गए है। इसी प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा है। वहीं, रीट लेवल 2 परीक्षा में 11 लाख 55 हजार 904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए हैं। इनमें से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र घोषित किए गए हैं। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट 2022 की पात्रता आजीवन रहेगी। 

मंत्री खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- सीएम ने माफी मांगी है, तो यह हम सब विधायकों की भी सोनिया गांधी से सामूहिक माफी

01

इस बार प्रथम लेवल की परीक्षा एक साथ एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन चरणों मे करवाई गई थी। 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा संपन्न हुई थी। जबकि दूसरी पारी में द्वितीय लेवल के प्रथम चरण का पेपर हुआ था। अगले दिन 24 जुलाई को पहली पारी में द्वितीय लेवल का द्वितीय चरण हुआ और उसके बाद दूसरी पारी में द्वितीय लेवल का तीसरे चरण का पेपर हुआ यानी द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विद्यार्थियों को तीन चरणों में विभक्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया था।