Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल और रियल एस्टेट से जुड़े तीन कारोबारी समूहों के 21 ठिकानों पर दबिश

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल और रियल एस्टेट से जुड़े तीन कारोबारी समूहों के 21 ठिकानों पर दबिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आयकर विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर में होटल और रियल एस्टेट से जुड़े तीन कारोबारी समूहों के 21 ठिकानों पर छापे मारे है। इसमें एक पूर्व सांसद जो राजस्थान में मंत्री भी रह चुके उनके बेटे के ठिकानें भी शामिल हैं। विभाग की अन्वेषण शाखा की दो दर्जन से ज्यादा टीमें सुबह से जयपुर में छापे की कार्रवाई शामिल हुई है। विभाग ने मानसरोवर इस्कान रोड स्थित होटल हयात के चार साझेदारों पर छापे मारे जिनमें पूर्व सांसद का बेटा, सांगानेर निवासी रामस्वरूप धानोपिया, कुंच बिहारी और हरिकिशन शामिल हैं। 

जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बीडीओ माहेश्वरी ने लगाए प्रधान के पति पर गंभीर आरोप

01

इस वक्त आयकर विभाग की टीम इनके आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार इन सभी कारोबारियों के आपस में तार जुड़े हुए हैं। कुछ जमीनों की खरीद-फरोख्त के साथ निर्माण कार्य के सौदे भी इनके बीच हुए हैं। आज अभी रात तक कार्रवाई जारी थी अब तक की कार्रवाई में बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं जिनमें कुछ बेनामी संपत्ति होने की संभावना है। इसके अलावा काफी बड़ी संख्या में नकद भुगतान से संबंधित जानकारी विभाग को हाथ लगी है।

उदयपुर में युवती को बेरहमी से पीटने का मामला, किसी अन्य युवक से बात करने से खफा प्रेमी ने बीच सड़क पीटा

01

आयकर विभाग को तीन माह के अंतरिम एक्शन प्लान में अधिकारियों को कर चोरों से संबंधित काफी जानकारियां जुटाने को कहा गया था। इस कड़ी में राज्य के कई बड़े कारोबारी, बिल्डर, डॉक्टर, शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग, कस्टम ब्रोकर और कस्टम सेवाएं देने वाली कंपनी विभाग की रडार पर रखे गए है। विभाग की टीमों ने शहर के नामी बिल्डर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मालिक के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इसका एक बड़ा कांपलेक्स टोंक रोड पर गांधी नगर स्टेशन के कोने पर बन रहा है। इसके आवास और कार्यालय पर भी कार्रवाई की जा रही है।

02

आयकर विभाग की टीम ने सहकार मार्ग स्थित एक ठेकेदार मुरारीलाल अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापे मारी की है जिसमें टोंक फाटक स्थित मकान और सहकार मार्ग स्थित कार्यालय शामिल हैं। आयकर विभाग ने अभी तक कितना सामान जब्त किया इस की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सम्भवतय कल सुबह आयकर इस की जानकारी मीडिया से साझा करेगा।